
मीन राशि :- दी , दू , थ , झ , दे , दो , चा , ची ,ज्ञ
धन लाभ: अचानक धन लाभ भी हो सकता है। दो तरफा इनकम के मौके भी मिल सकते हैं
परिवार और मित्र : परिवार की सुख सुविधाओं हेतु आप वाहन या अन्य कोई वस्तु ख़रीद सकते हैं। घर की साज-सजावट व घरेलू उपकरणों से जुड़ी ख़रीददारी भी संभव रहेगी।
रिश्ते और प्यार : आपके मित्रों की संख्या में इज़ाफा संभव है। जो लोग तन्हा जिंदगी गुज़ार रहे हैं उनकी समस्या का समाधान इस माह हो सकता है।
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको सचेत रहने का इशारा कर रहा है। इस समय कान गले व त्वचा संबंधी रोग आपको परेशान कर सकते हैं।
करियर और शिक्षा : कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा मिलने के पूरे संकेत हैं। इस दौरान आप कम मेहनत से अधिक धन कमा पाएंगे। बेहतरीन काम के चलते आपके अपनी नौकरी में उन्नति व प्रोमोशन होने के पूरे आसार नज़र आ रहे हैं।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी : बिज़नेस में आपको लोहा प्रॉपर्टी डीलिंग व धार्मिक वस्तुओं को बेचने से विशेष धन लाभ हो सकता है। आर्थिक स्थिति के लिए बेहतरीन हो सकता है।
आज के दिन को शुभ बनाने के लिए ज्योतिष उपाय। शनि मंदिर में तेल दान करें । हरा रंग
आज आपके लिए शुभ साबित होगा। सफेद और लाल रंग पहनने से दिनभर गुस्सा आता रहेगा, इसलिए इनसे बचें।
आपके लिए 4 अंक शुभ है।