
सिंह राशि :- मा , मी ,मु , में , मो , टा , टी , टू , टे
धन लाभ: बिजनेस में रुका हुआ पैसा भी मिलेगा। लॉटरी से आपको अच्छे पैसे मिल सकते हैं। स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
परिवार और मित्र : घरेलू जीवन के लिए यह समय काफी अच्छा रहने की संभावना बनती है। किसी मित्र के सहयोग से बिज़नेस में आपको अच्छा आर्थिक लाभ मिलने के संकेत हैं।
रिश्ते और प्यार : प्रेम जीवन के मामले में यह समय उन लोगों के लिए कुछ और ख़ास रहने वाला है। जिनकी मित्रता ने अभी-अभी प्रेम संबंधों का रूप लिया है।
स्वास्थ्य : सेहत में उतार-चढ़ाव लगे रहने की संभावना है। खान-पान का विशेष रुप से ध्यान रखें।
करियर और शिक्षा : नौकरी में आप जमकर मेहनत करेंगे। कुछ लोगों की नौकरी में बदलाव अथवा ट्रांसफर हो सकता है।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी : बिज़नेस में आपकी ज़बरदस्त उन्नति के लक्षण साफ दृष्टिगोचर हो रहे हैं।
आज के दिन को शुभ बनाने के लिए ज्योतिष उपाय। केसर मिश्रित खीर का भोग भगवान श्री विष्णु को लगाए ।