
कुम्भ राशि :- गू , गे , गो , सा , सी , सू , से , सो , दा
धन लाभ: आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। नए इनकम सोर्स मिलेंगे। जिनसे आपकी आय बढ़ेगी।
परिवार और मित्र : घरेलू जीवन के लिए अवधि मिली-जुली नज़र आ रही है। पारिवारिक सदस्यों में आपसी तालमेल उत्तम रहेगा।
रिश्ते और प्यार : जीवनसाथी की मदद से आपको आर्थिक लाभ मिलने के संकेत हैं। आप इस दौरान उनके लिए कोई क़ीमती उपहार भी ख़रीद सकते हैं।
स्वास्थ्य : सेहत की दृष्टि से यह समय आपके लिए शानदार रहने की संभावना है। शारीरिक रुप से आप काफी ऊर्जावान व सक्रिय रहेंगे व आपकी मानसिक प्रसन्नता भी बनी रहेगी।
करियर और शिक्षा : आपकी विदेश जाने की संभावना बनती है। छात्रों की शिक्षा सामान्य रूप से चलती रहेगी।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी : व्यापार में कोई भी निवेश सावधानी के साथ करें क्योंकि हानि होने की आशंका भी है। आर्थिक मामलों के लिए यह समय लाभदायक सिद्ध हो सकता है।
आज के दिन को शुभ बनाने के लिए ज्योतिष उपाय। श्री आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें ।
आज गुलाबी रंग आपके व्यक्तित्व और किस्मत में निखार लाएगा।
आज अंक 3 आपके लिए शुभ है।