
कन्या राशि :- टो , पा , पी , पु , ष , ठ , पे , पो , ण
धन लाभ: फालतू खर्चों पर कंट्रोल करने की जरूरत है। आर्थिक तंगी के कारण पारिवारिक जीवन में परेशानियाँ हो सकती हैं।
परिवार और मित्र : पारिवारिक लोगों से आपके पुराने मनमुटाव सुलझ सकते हैं। कुछ नये लोगों से आपका मेलजोल बढ़ेगा। परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम भी बन सकता है।
रिश्ते और प्यार : आपके रिश्तों में जो दूरी पहले से रही होगी वह अब समाप्त होने की कगार पर है। आपको अपने कार्यस्थल पर किसी का साथ अधिक प्रिय लग सकता है।
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। बाहर का खाना जैसे जंक फ़ूड इत्यादि से परहेज करें। वरना पेट की तकलीफ़ें हो सकती हैं।
करियर और शिक्षा : मेडिकल से जुड़े विद्यार्थियों को मन चाहे कॉलेज में दाखिला मिलने की उम्मीद है। जो लोग प्रतियोगी या सरकारी परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं उन्हें अपने प्रयास और तेज़ कर देने चाहिए।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी : जो जातक व्यवसाय करते हैं उनके टर्नओवर में बढ़ोत्तरी होगी।
काम-धंधे को लेकर की गयी यात्राएँ धन अधिक ख़र्च करवाएंगी परंतु आपको आर्थिक लाभ भी होगा। उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके ॐ नमः शिवाय का जाप करें ।
आज गुलाबी रंग आपके व्यक्तित्व और किस्मत में निखार लाएगा।
आपके लिए 4 अंक शुभ है।