
कर्क राशि :- ही , हू , हे , हो , डा , डी , डू ,डे, डो
धन लाभ: आर्थिक मामलो में आपके लिए संतोषजनक समय रहेगा। एक्स्ट्रा इनकम के भी योग बनेंगे।
परिवार और मित्र : घरेलू जीवन के लिए यह समय काफी अच्छा रहने की संभावना बनती है। किसी मित्र के सहयोग से बिज़नेस में आपको अच्छा आर्थिक लाभ मिलने के संकेत हैं।
रिश्ते और प्यार : प्रेम जीवन के मामले में यह समय उन लोगों के लिए कुछ और ख़ास रहने वाला है। जिनकी मित्रता ने अभी-अभी प्रेम संबंधों का रूप लिया है।
स्वास्थ्य : सेहत में उतार-चढ़ाव लगे रहने की संभावना है। खान-पान का विशेष रुप से ध्यान रखें।
करियर और शिक्षा : नौकरी में आप जमकर मेहनत करेंगे। कुछ लोगों की नौकरी में बदलाव अथवा ट्रांसफर हो सकता है।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी : बिज़नेस में आपकी ज़बरदस्त उन्नति के लक्षण साफ दृष्टिगोचर हो रहे हैं।
आज के दिन को शुभ बनाने के लिए ज्योतिष उपाय। लाल गुलाब की माला हनुमान जी को चढ़ाये ।
पीला रंग आपके लिए खास है, सभी कार्य सिद्ध होंगे। हरे रंग के कपड़े न पहनें, परेशानी हो सकती है।
अंक 2 आज आपके लिए शुभ साबित होगा।