
मकर राशि :- भो , जा , जी , खी , खु , खे ,खो , गा , गी
आज के दिन आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। आज आप कोई अच्छी डील फाइनल कर सकते हैं । सरकारी नौकरी करने वालों को आज उनके कार्यक्षेत्र में लाभ मिल सकता है, पर आज आप अपने सहकर्मियों से थोड़ा सावधान रहे नही तो वो आपकी तरक्की में बाधा बन सकते हैं ।