kark- cancer
आज का राशिफल
Astro 18 April: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारे
दैनिक राशिफल कर्क राशि : Daily Rashifal kark rashi
कर्क राशि :- ही , हू , हे , हो , डा , डी , डू ,डे, डो
कर्क राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कारोबार में अच्छा मुनाफा रहेगा। आर्थिक मामलों में ध्यान देंगे और सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। हालांकि, कार्यभार की अधिकता भी रहेगी, लेकिन कार्यों में सफलता मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव कर सकते हैं। परिवार और करियर के बीच संतुलन बनाकर चलना होगा। किसी नये बिजनेस की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।