
कर्क राशि :- ही , हू , हे , हो , डा , डी , डू ,डे, डो
कर्क राशि: आज आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है । आपको किसी बड़ी डील पर बहुत ही सोच विचार कर हस्ताक्षर करने होंगे। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। परिवार का कोई सदस्य आज आपसे कोई सलाह मशवरा कर सकता है। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा, तभी आप किसी काम को समय से पूरा करके देंगे।