
धनु राशि :- ये , यो , भा, भी , भू , ध , फ , ढ़ ,भे
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है, जिनसे आपको सावधान रहना होगा और अपने सहकर्मियों पर आप भरोसा बहुत ही सोच विचार कर करें और किसी नई राह पर चलने का आपको मौका मिलेगा। रक्त संबन्धी रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था, तो वह आज दूर होगा। अप्रत्याशित स्थिति आपके सामने बनी रहेगी। दिन का कुछ समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में लगाएंगे।