
मेष राशि :- चू , चे , चो , ला , ली , लू , ले , लो , अ
मेष राशि:आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहेगा। आप दोस्तों के साथ किसी पार्टी की योजना बनाएंगे। विद्यार्थियों के किसी परीक्षा के परिणाम आ सकते है। आपका कोई परिजन आज आपके घर दावत पर आ सकते हैं। परिवार के सभी सदस्य घर आए परिजन की आवभगत करेंगे। आपकी अपने भाइयों से बेवजह किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है। जीवनसाथी के करियर को लेकर आप थोड़ा चिंतित रहेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों के कारण अच्छी पहचान बनाएंगे।