
कुंभ राशि :- गू , गे , गो , सा , सी , सू , से , सो , दा
धन लाभ: आप एक्स्ट्रा इनकम की कोशिश करेंगे और सफल भी हो जाएंगे। उधार लेन-देन में सावधानी रखें। जोश में आकर कहीं भी निवेश करने से बचना चाहिए।
परिवार और मित्र : आज पारिवारिक जीवन में कुछ उथल-पुथल हो सकती है। दूसरों को बिना मांगी राय भी न दें। बड़ा काम शुरू करने के पहले आपके दिमाग में कन्फ्यूजन बना रहेगा।
रिश्ते और प्यार : किसी को प्रपोज करना चाह रहे हैं तो फेस टू फेस अपने दिल की बात कहें। किसी के जरिए अपनी बात या इच्छा बताने से आपकी गलत इमेज भी बन सकती है।
करियर और शिक्षा : नौकरी में आपको तरक़्क़ी व प्रमोशन मिलने के आसार हैं। यह समय आपके लिए काफी प्रगतिशील रहेगा।
बिजनेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी : व्यापारी बंधु की नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। मगर निवेश करते वक़्त आपको सतर्कता भी रखनी होगी। ज्योतिष उपाय।
माँ दुर्गा को सफ़ेद मिठाई का भोग लगाएं ।
आज बैंगनी रंग आपके लिए शुभ है।
आज का शुभ रंग
बैंगनी रंग आज आपको सफलता दिलाएगा।
आज का शुभ अंक
आज अंक 9 आपके लिए शुभ है।
जीवन से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए गुरु जी से संपर्क करने के लिए यहाँ क्लिक करें