भारत की इन मशहूर एक्ट्रेस ने एंटरप्रेन्योर बनकर भी कमाया नाम

Anzar Hashmi

बाॅलीवुड की एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से लोगों को दिल जीत लेती हैं। इसके अलावा वे बिजनेस करने में भी माहिर हैं।

Top Actress | Social Media

2019 में, कैटरीना कैफ ने मेकअप ब्रांड 'के ब्यूटी' को लॉन्च किया था। वे इसकी वजह से काफी चर्चा में भी रही थी। Nykaa कंपनी में भी निवेश किया था। एक्ट्रेस जीवन में फिटनेस को लेकर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

Top Actress | Social Media

मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 'Style Cracker' कंपनी में निवेश किया था। वहीं नाइका में भी निवेश कर एक्ट्रेस ने काफी मुनाफा कमाया।

Top Actress | Social Media

एक्ट्रेस शेफाली शाह भी एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर जानी जाती हैं। वे एक शानदार रेस्टारेंट जलसा की मालकिन हैं।

Top Actress | Social Media

रश्मिका मंदाना 'प्लम' नामक कंपनी में निवेशक हैं। वे एक्टिंग के अलावा बिजेस में भी हाथ आजमा चुकी हैं।

Top Actress | Social Media

शिल्पा शेट्टी Fast&Up और Chicnutrix में निवेशक हैं, जो हेल्थकेयर कंपनी के तहत काम करते हैं। इसके अलावा वे किताब भी लिख चुकी हैं।

Top Actress | Social Media

मलाइका अरोड़ा ने बिपाशा बसु और सुजैन खान के साथ द लेबल लाइफ, एक फैशन ब्रांड में निवेश किया है। वे इसके अलावा मशहूर माॅडल, एक्ट्रेस और डांसर हैं।

Top Actress | Social Media

सामंथा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म SustainKart में एक निवेशक के तौर पर जानी जाती हैं। कपड़ों के ब्रांड 'SAAKI' की सह-संस्थापक भी हैं।

Top Actress | Social Media

कृति सेनन ने अपने कंपनी 'द ट्राइब' के साथ एंटरप्रेन्योर करियर शुरु किया था। उन्होंने ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स नाम से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था।

Top Actress | Social Media

एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी स्थिति मजबूत की है। इसके साथ वे क्लाउड किचन स्टार्टअप क्योरफूड्स में निवेश कर चुकी हैं।

Top Actress | Social Media

दीपिका पादुकोण ने Furlenco, Purplle और Mokobara जैसे कंपनी में खूब निवेश किया है। एक्ट्रेस ने शानदार सेल्फ केयर ब्रैंड के साथ बिजनेस करियर शुरु किया था।

Top Actress | Social Media