Raftaar Desk - M1
अभिनेत्री और गायिका जहरा एस खान बीते जमाने की अभिनेत्री गायिका सलमा आगा की बेटी हैं
जहरा एस खान ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत यशराज बैनर की फिल्म 'औरंगजेब' में साशा खान के नाम से की थी
हिंदी फिल्म 'देसी कट्टे' में भी बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी हैं
'देसी कट्टे' व्यवसायिक रूप से कुछ खास सफल फिल्म नहीं थी, साशा आगा खान को अब जहरा एस खान के नाम से जाना जाता है
जहरा एस खान ने अक्षय कुमार, दिशा पटानी, मौनी रॉय और नोरा फतेही के साथ 'द एंटरटेनर्स' म्यूजिक कार्यक्रम में अमेरिका में भाग लिया था
जहरा एस खान बतौर सिंगर 'बेल बॉटम', 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जैसी कई फिल्मों में गाने गा चुकी हैं