Loose fat without exercise: बिना जिम जाये कम होगा वजन

Raftaar Desk RPI

जंक फूड से रहें दूर

अगर बिना जिम के वजन कम करना चाहते हैं तो आपको जंक फूड और खराब रूटीन से दूर रहना होगा क्योंकि इससे आपका वजन तेजी से बढ़ता है।

Reduce Fat | Social Media

शुगर से करें परहेज

वजन कम करना चाहते हैं तो आपको अपने खाने से शुगर को पूरी तरह से खत्म करना होगा क्योंकि चीनी सबसे ज्यादा वजन बढ़ाती है और आपके मेटाबॉलिज्म को भी कमजोर करती है,इस चलते मोटापा बढ़ता है।

Reduce Fat | Social Media

प्रोटीन रिच डाइट लें

आपको अपने खाने में प्रोटीन को शामिल करना चाहिए. इसमें आप दाल, अंडे, पनीर, सोया खा सकते हैं क्योंकि ये आपको ज्यादा देर तक भरा हुआ महसूस कराते हैं और आपको बार-बार भूख भी नहीं लगती है।

Reduce Fat | Social Media

मसालेदार खाना खाने से बचें

तला भुना मसाले युक्त खाना खाने से ना सिर्फ आपके पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि यह वजन बढ़ने का भी सबसे बड़ा कारण है,ऐसे में मसालेदार खाना ना खाएं और अगर आप कभी हैवी खाना खाते भी हैं तो कम से कम 15 मिनट से आधे घंटे तक वॉक करें।

Reduce Fat | Social Media

कोल्ड ड्रिंक से रहें दूर

कोल्ड ड्रिंक या सोडे में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो वजन पर सीधे तौर पर असर डालते हैं और उसमें शुगर की मात्रा भी ज्यादा होती है,ऐसे में आप कोल्ड ड्रिंक और सोडा से दूर रहें।

Reduce Fat | Social Media

आज के समय में मोटापा एक गंभीर समस्या हो गई है जिससे बच्चे से लेकर बड़े तक परेशान रहते हैं।

Reduce Fat | Social Media

ऐसे में लोग मोटापा कम करने के लिए जिम में घंटों समय बिताता है।

Reduce Fat | Social Media

लेकिन क्या अप को पता है आप इन खास टिरिक को फालो करके बिना जिम जाये अपने वजन को घटा सकते है।

Reduce Fat | Social Media