Yaariyan 2: विवादों में घिरी फिल्म Yaariyan 2 की टीम, 295-A के तहत केस दर्ज

Raftaar Desk RPI

अपकमिंग फिल्म Yaariyan 2 विवादों में घिरने के वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है

Yaariyan 2 | Social Media

पंजाब के जालंधर में सिख तालमेल कमेटी के ने फिल्म के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए 295-A के तहत मामला दर्ज करवाया है

Yaariyan 2 | Social Media

शिकायत में कहा गया है कि Yaariyan 2 के गाने में जानबूझ कर सिखों की भावनाओं को आहत करने के लिए श्री साहिब पहन कर गाना फिल्माया गया है

Yaariyan 2 | Social Media

सिखों की सिरमौर संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आपत्ति दर्ज करते हुए नोटिस जारी किया

SGPC | Social Media

आप को बता दे कि,फिल्म Yaariyan 2 का टीजर बीते 10 अगस्त को रिलीज किया गया था

Yaariyan 2 | Social Media

जिसमें अभिनेता Nijaan Jafari किरपाण पहने हुए नजर आ रहे है,जिसपे कमेटी को आबजेक्शन है

Yaariyan 2 | Social Media

फिल्म Yaariyan का सीक्वल करीब 9 साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर आने वाला है  

Yaariyan 2 | Social Media