Raftaar Desk RPI
अपकमिंग फिल्म Yaariyan 2 विवादों में घिरने के वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है
पंजाब के जालंधर में सिख तालमेल कमेटी के ने फिल्म के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए 295-A के तहत मामला दर्ज करवाया है
शिकायत में कहा गया है कि Yaariyan 2 के गाने में जानबूझ कर सिखों की भावनाओं को आहत करने के लिए श्री साहिब पहन कर गाना फिल्माया गया है
सिखों की सिरमौर संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आपत्ति दर्ज करते हुए नोटिस जारी किया
आप को बता दे कि,फिल्म Yaariyan 2 का टीजर बीते 10 अगस्त को रिलीज किया गया था
जिसमें अभिनेता Nijaan Jafari किरपाण पहने हुए नजर आ रहे है,जिसपे कमेटी को आबजेक्शन है
फिल्म Yaariyan का सीक्वल करीब 9 साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर आने वाला है