Xiaomi भारत में जल्द लांच कर सकता है Redmi Note 12 Turbo 5G स्मार्टफोन

Raftaar Desk RPI

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारत में जल्द अपना नया रेडमी नोट 12 टर्बो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है

Xiaomi | Social Media

Redmi Note 12 Turbo को कंपनी पहले ही चीन में लांच कर चुकी है

Xiaomi | Social Media

Redmi Note 12 Turbo Xiaomi की पहली स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 SoC चिपसेट से लैंस पहला स्मार्टफोन है.Xiaomi का ये फोन एंड्रॉइड 13 प्रोसेसर पर काम करता है

Xiaomi | Social Media

Xiaomi के मुताबिक रेडमी नोट 12 Turbo का चिन बेजल 2.22mm मोटा होगा, कुल मिलाकर फोन में 93.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो होगा। 6.67-इंच फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल

Xiaomi | Social Media

रिपोर्टस के मुताबिक शाओमी कम से कम 12GB रैम के साथ ये फोन लॉन्च करेगी. ये 5000mAh की बैटरी भी पैक करेगा. डिवाइस में 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा सेंसर होने की पुष्टि की गई है.Redmi Note 12 Turbo में 3.5mm हेडफोन जैक है

Xiaomi | Social Media

Redmi Note 12 Turbo का अनुमानित रेट Rs. 23,990 हो सकता है

Xiaomi | Social Media

रिपोर्टस की माने तो Redmi Note 12 Turbo की भारत में लांचिग 9 सितम्बर को हो सकती है

Xiaomi | Social Media