Xiaomi 14 New Launch: Xiaomi 14 सीरीज अपने नए स्मार्ट फीचर्स के साथ हुआ ग्लोबली लॉन्च

Raftaar Desk RPI

मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi नें सीरीज के दो स्मार्टफोन 14 और Xiaomi 14 Pro को मार्केट में लाॅन्च कर दिया है।

Xiaomi 14 | Social Media

Xiaomi ने अपने इन दोनों लेटेस्ट को स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले फोन बन गए हैं, ये दोनों फोन Xiaomi के लेटेस्ट HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।

Xiaomi 14 | Social Media

Xiaomi 14 के फीचर्स की बात करें तो, इसमें 6.36-इंच की 1.5K OLED 12-बिट 120Hz डिस्प्ले मिल रही है, इसकी पीक ब्राइटनेस 3,000nits तक है।

Xiaomi 14 | Social Media

Xiaomi 14 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है, इसके अलावा स्मार्टफोन में 4,610mAh की बैटरी मिल रही है।

Xiaomi 14 | Social Media

Xiaomi 14 pro के फीचर्स की बात के तो इसमें 6.73-इंच की K AMOLED 120Hz 12-बिट डिस्प्ले मिल रही है, ये वेरिएंट भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर से लैस है, फोन न्यू HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Xiaomi 14 | Social Media

इस फोन में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलता है और इसके अलावा स्मार्टफोन में 4,610mAh की बैटरी मिल रही है।

Xiaomi 14 | Social Media

इनके कैमरा सेटअप की बात के तो इन दोनो ही फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, सेकंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

Xiaomi 14 | Social Media

भारतीय बाजार में Xiaomi 14 की कीमत करीब 45,000 रुपये है और 14 pro की लगभग 56,500 रुपये है।

Xiaomi 14 | Social Media