World Breastfeeding Week: मां का दूध है शिशु के लिए वरदान, जानिए क्यों हैं ये खास

Raftaar Desk - J1

मां का दूध बच्चे के लिए अमृतपान से कम नहीं है। इसके बाद भी महिलाएं भ्रांतियों के चलते अपने बच्चे को स्तनपान कराने से कतराती हैं। मां की बदलती सोच बच्चे के स्वास्थ्य पर असर डालती है

Breastfeeding | Social

विश्व स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है। इसको मनाने के पीछे बच्चे यह कारण है कि इसके महत्व को पूरे विश्व तक पहुंचाया जा सके

Breastfeeding | Social

चिकित्सक जन्म के बाद बच्चों को मां का दूध पिलवाते हैं। इसके बाद भी कम से कम छह माह तक बच्चे को मां का दूध पिलाने की सलाह देते हैं

Breastfeeding | Social

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि मां का दूध छोटे बच्चों के लिए संपूर्ण आहार है, जिसमें बच्चे को सेहतमंद रखने और उनके उचित विकास के लिए सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं

Breastfeeding | Social

स्तनपान करवाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़ा हुआ वजन आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है

Breastfeeding | Social

बच्चे के जन्म के दौरान मां के शरीर में कई घाव बन जाते हैं तो इसे भी भरने का काम करता है स्तनपान

Breastfeeding | Social

स्तनपान कराने से महिलाओं में टाइप 2 डायबिटीज, ब्रेस्ट कैंसर और ओवेरियन कैंसर होने का खतरा भी कम हो जाता है

Breastfeeding | Social

स्तनपान आपके और आपके बच्चे के बीच के संबंध को और मजबूत करता है और डिलीवरी के बाद होने वाले तनाव, अवसाद से बचाने में भी मदद कर सकता है

Breastfeeding | Social