Raftaar Desk SP1
फूलों का श्रृंगार
16 श्रृंगार में फूलों का श्रृंगार बेहद महत्व माना गया है। फूलों की महक मन को ताजगी प्रदान कर देती है महिलाएं माता रानी का फूलों से श्रृंगार कर सकती हैं।
बिंदी
माथे पर लगा सिंदूर का टीका बिंदी शरीर में सकारात्मक संचार करता है। ऐसा करने से मानसिक शांति मिलती है
मेंहदी
किसी भी प्रकार त्योहार पर सुहागन महिलाओं को श्रृंगार में मेहंदी के बिना अधूरा माना जाता है वैसे ही माता रानी को सोलह श्रंगार में मेहंदी जरुर चढ़ाएं । यह ठंडक प्रदान करता है। इससे त्वचा संबंधी रोग समाप्त होते हैं।
सिंदूर
मांग का सिंदूर सुहागन की निशानी माना जाता है। सिंदूर चेहरे की खूबसूरती निखरता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इसका वैज्ञानिक आधार है कि मांग का सिंदूर शरीर में विद्युत ऊर्जा को नियंत्रित करता है।
मंगलसूत्र
काले मोती का मंगलसूत्र पहनने से ग्रहों की नकारात्मकता रोकने में सहायता मिलती है।गले में मंगलसूत्र पहनने से हृदय संबंधी बीमारी खत्म होती है।
कान के कुंडल
मान्यता है कि कान में पहने जाने वाले आभूषणों से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है इतना ही नहीं कान छेदन से आंखों की रोशनी में तीव्र होती है। और सिर दर्द की समस्या से निजात मिलती है।
माथे का टीका
माथे पर टीका सुंदरता को बढ़ता ही साथ ही इसका वैज्ञानिक आधार भी है। इससे सिर दर्द की समस्या नहीं रहती।
कंगन
हाथों में कंगन, चूड़ियां पहनने से शरीर रक्त की चाल सही रहती है। अगर रक्त संचार सही होता है तो शरीर में थकान नहीं होती है l साथ ही हारमोंस को भी बैलेंस रखता है।
बाजूबंद
बाजूबंद पहनने से भुजाओं में रक्त प्रवाह ठीक बना रहता है। साथ ही दर्द राहत मिलती है।
कमर बंद
श्रंगार में कमर दर्द में बंद को बहुत महत्व माना जाता है। ऐसा माना जाता है इसे पहनने से अंदर के विकारों में आराम मिलता है।
पायल
पायल पहनने से पैरों से निकलने वाली शरीर के विद्युतीय ऊर्जा शरीर में रहती है। इतना ही नहीं ऐसा माना जाता है कि किस पैरों की हड्डी मजबूत होती है।
बिछिया
मांग के सिंदूर की तरह ही बिछिया भी सुहाग की प्रमुख निशानियां मानी जाती है। यह केवल पैरों के सुंदरता नहीं बढ़ाता बल्कि नर्वस सिस्टम तथा मांसपेशियों को मजबूत रखता है।
नथनी
नथनी भी सोलह सिंगार का प्रमुख अंग है। इसके वैज्ञानिक महत्व की बात की जाए तो नाक में स्वर्ण का कार्य आभूषण पहनने से महिला को सभी प्रकार में दर्द में राहत मिलती है।
अंगूठी
अंगूठी पहनना शरीर में रक्त के संचार को नियंत्रित रखता है। यह हाथों की सुंदरता को बढ़ाता है। अंगूठी पहनने से शरीर में आलस कम होता है।
काजल
काजल आंखों की सुंदरता को तो बढ़ता है। इसके साथ ही आंखों की रोशनी को भी बढ़ाता है।
मेकअप
मेकअप से चेहरे की सुंदरता बढ़ती है। साथ ही महिलाओं की सोच को भी बढ़ाता है। और एनर्जी बनाए रखता है।