Skin Care: इन टिप्स को फॉलो करें, चेहरा हो जाएगा एकदम फ्रेश

Anzar Hashmi

नींद की कमी, अनहेल्दी खानपान और शरीर में पानी की कमी का असर बॉडी के साथ हमारे चेहरे पर भी नजर आता है।

Skin Care | Pixabay

चेहरा बेजान सा नजर आता है जिसपर मेकअप का भी कोई असर नहीं होता और कई बार तो महंगे फेशियल भी असर नहीं करता ।

Skin Care | Pixabay

अगर आप भी इस समस्या को झेलती है तो यहां दिए गए टिप्स को अपनाकर बढ़ा सकती हैं चेहरे की खूबसूरती बढ़ा देती है।

Skin Care | Pixabay

त्वचा को निखारने के लिए दही काफी असरदार होता है। टैनिंग दूर करना है तो साफ चेहरे पर सादा दही लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने से रोमछिद्र भी टाइट रहते हैं।

Skin Care | Pixabay

स्किन को तरोताजा रखने के लिए दही में संतरे का जूस और एलोवेरा जेल मिलाकर लगाना लाभदायक होता है। 5 मिनट बाद चेहरा धो सकते हैं।

Skin Care | Pixabay

फटी एड़ियों की प्रॉब्लम दूर करने के लिए फ्लिप- फ्लॉप चप्पल नहीं पहननी चाहिए। न नंगे पांव रहें। अगर आपकी एड़ियां बहुत ज्यादा फटी हैं तो गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक, कुछ बूंदें शैंपू और ग्लिसरीन मिलाकर पैरों को उसमें रख सकते हैं।

Skin Care | Pixabay

सही मॉयस्चराइजर का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत अहम होता है। अगर आपकी स्किन ड्राय है तो बादाम, शिया बटर, ऑलिव ऑयल वाला मॉयस्चराइजर लगाना फायदेमंद है।

Skin Care | Pixabay

हफ्ते में एक दिन चेहरे से लेकर हाथ-पैर, पीठ सबकी अच्छे से स्क्रबिंग करना लाभदायक है। इसके त्वचा पर जमी मृत कोशिकाएं जिन्हें डेड सेल्स भी कहा जाता है आसानी से निकलने लगता है। जिससे त्वचा अच्छे से सांस ले पाती है और खिली-खिली नजर आती है।

Skin Care | Pixabay

बालों धोने के बाद उसे नेचुरल हवा में सूखने दे सकते हैं। बहुत जरूरी न तो तब तक ड्रायर का इस्तेमाल न करें। बालों को तौलिए से कसकर बिल्कुल न बांधे बल्कि हल्का लपेट लें जिससे पानी टॉवेल में एब्जॉर्ब हो जाता है।

Skin Care | Pixabay