बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली Bollywood की इन Top 10 फिल्मों को पीछे छोड़ पायेगी Gadar 2!

Raftaar Desk RPI

दंगल

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म दंगल भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. फिल्म दंगल आमिर खान प्रोडक्शंस के अंदर बनी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत धमाल मचाया था. आमिर की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2, 024 करोड़ माना जाता है

TOP 10 Films | Social Media

बाहुबली 2

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 का नाम है. जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तो इस फिल्म ने रिकार्ड तोड़ कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था. तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज हुई बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ने वर्ल्डवाइड 1, 810 करोड़ कलेक्शन किया था

TOP 10 Films | Social Media

RRR

तीसरे नंबर पर फिल्म आर आर आर है. साल 2022 में रीलीज हुई इस फिल्म को ऑस्कर भी मिला. इस फिल्म का डंका देश से लेकर विदेश तक में खूब बजा. फिल्म आर आर आर ने पूरी दुनिया में 1200-1258 करोड़ का कलेक्शन किया था

TOP 10 Films | Social Media

केजीएफ़ : चैप्टर 2

फिल्म केजीएफ़ : चैप्टर 2 इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. इस फिल्म ने रिलीज के 7 दिन के अंदर 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. इस फिल्म ने 1,200 -1,250 करोड़ रुपए कमाए थे

TOP 10 Films | Social Media

पठान

हाल ही में रीलीज हुई फिल्म पठान को लोगों ने खूब पसंद किया था. शाहरुख की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को फिर से माला-माल कर दिया था. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 1050 करोड़ का शानदार कारोबार किया था

TOP 10 Films | Social Media

बजरंगी भाईजान

बालीवुड के सुलतान सलमान खान की फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कॉमेडी-ड्रामा फिल्म बजरंगी भाईजान को लोगों ने खूब पसंद किया था.  2015 में रिलीज़ हुई सलमान खान की इस फिल्म ने करीब 970 करोड़ रुपयों की कमाई की थी

TOP 10 Films | Social Media

सीक्रेट सुपरस्टार

इस लिस्ट में नंबर 7 पर आमिर की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार है.जो साल 2017 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 967 करोड़ रुपयों की वर्ल्डवाइड कमाई की थी

TOP 10 Films | Social Media

पीके

साल 2014 में आमिर खान की फिल्म पीके भी इस लिस्ट में शामिल है . इस फिल्म में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा , सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे बड़ सितारे मौजूद थे. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 854 करोड़ रुपए कमाए थे

TOP 10 Films | Social Media

2.0

नौंवे नंबर पर सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 है. तमिल भाषा में रिलीज हुई ये एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार का भी अहम किरदार है. ये साउथ की फिल्म रोबोट का दूसरा पार्ट है. पूरी दुनिया में इस फिल्म ने 800 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था

TOP 10 Films | Social Media

बाहुबली : द बिगनिंग

दसवें नंबर पर प्रभास की बाहुबली : द बिगनिंग है. इस फिल्म का जादू साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक देखने को मिला था. इस फिल्म को एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना जैसे बड़े सितारे थे. फिल्म ने टोटल 650 करोड़ रुपये का कारोबार किया था

TOP 10 Films | Social Media