क्यों है भारत के इतिहास में 14-15 जून सबसे बदरंग तारीख, जानिए?

Raftaar Desk - K1

इतिहास के पन्नों में 14-15 जून भारतीय इतिहास की सबसे बदरंग तारीख है।

darkest date in Indian history

कांग्रेस ने 1947 में 14-15 जून को बंटवारे के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। आजादी की आड़ में अंग्रेज भारत को कभी न भरने वाला यह जख्म दे गए।

India Pakistan Partition

देश-दुनिया के इतिहास में 14-15 जून की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है।

India Pakistan Partition

14-15 जून की तारीख को भारत के बंटवारे के इतिहास की सबसे दुखद घटना में शुमार किया जाता है।

India Pakistan Partition

यह सिर्फ दो मुल्कों का नहीं बल्कि घरों का, परिवारों का, रिश्तों का और भावनाओं का बंटवारा था।

India Pakistan Partition

रातोंरात भूगोल बदल गया। कोई बेघर हुआ तो किसी को नफरत की तलवार ने काट डाला।

The geography changed overnight

इस दिन किसी का भाई सीमापार चला गया तो कोई अपने परिवार को छोड़कर इस ओर आने पर मजूबर हुआ।

India Pakistan Partition