इस साल रक्षाबंधन कब मनाया जायेगा, 30 या 31 अगस्त, क्या दिन है सबसे शुभ

Raftaar Desk RPI

हिंदू धर्म में रक्षाबंधन बेहद खास त्योहार माना जाता है क्योंकि यह त्योहार भाई और बहन के रिश्ते का प्रतीक माना जाता है

रक्षाबंधन | Social Media

रक्षाबंधन का त्योहार हम हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाते हैं

रक्षाबंधन | Social Media

इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं, भाई-बहनों को जीवन भर उनकी रक्षा का वचन देते हैं

रक्षाबंधन | Social Media

रक्षाबंधन इस साल 30 अगस्त को पड़ रहा है लेकिन 30 को भद्रा काल होने की वजह से 30 अगस्त की रात या 31 अगस्त की सुबह मनाना ही उचित होगा

रक्षाबंधन | Social Media

30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल आरंभ हो जाएगा. शास्त्रों में भद्रा काल में श्रावणी पर्व मनाना निषेध माना गया है

रक्षाबंधन | Social Media

राखी बांधते समय इस बात का ख्याल रखें कि भाई या बहन का मुख दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए. दक्षिण दिशा को यम यानी मृत्यु की दिशा मानी जाती है

रक्षाबंधन | Social Media

राखी से पहले भाइयों की पूजा करते समय इस बात का ख्याल रखें कि अक्षत के दाने टूटे हुए ना हो

रक्षाबंधन | Social Media