Raftaar Desk AH1
उपवास वाले भक्तगण सुबह पूजा अर्चना करने बाद सबसे पहले बप्पा को लगाया गया भोग का प्रसाद चखें।
फिर सुबह नाश्ते में मोसंबी या संतरे का जूस पीकर दिन की शुरुआत करें। एक सेब दिन भर में जरूर खाएं और पपीते को अपने नाश्ते में शामिल करें।
दिन के वक्त हैवी फलाहार करना चाहिए। फलाहार के वक्त आप पनीर की व्रत वाली सब्जी और सिंघाड़े के आटे की रोटी खा सकते हैं।
दिन के फलाहार के बाद या उससे पहले कभी भी आपको भूख लगे तो फल ड्राई फ्रूट्स और मखाने खा सकते हैं।
आलू चिप्स तली हुई मूंगफली बड़े यह सब खाने से बचें। साथ ही ज्यादा चाय कॉफी पीना भी व्रत में नुकसान हो सकता है।
व्रत के दौरान किसी मांस, मछली वाली जगह पर जाने से बचें। अगर हो सके तो पूरे दस दिनों तक बप्पा के आसपास ही रहें।
गणेश चतुर्थी 2023 का उत्सव देश भर में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।