Ganesh Utsav 2023: गणेश चतुर्थी के दस दिनों के  व्रत में क्या खाएं क्या ना खाएं।

Anzar Hashmi

उपवास वाले भक्तगण सुबह पूजा अर्चना करने बाद सबसे पहले बप्पा को लगाया गया भोग का प्रसाद चखें।

Ganesh Chaturthi Fast Tips | Web

फिर सुबह नाश्ते में मोसंबी या संतरे का जूस पीकर दिन की शुरुआत करें। एक सेब  दिन भर में जरूर खाएं और पपीते को अपने नाश्ते में शामिल करें।

Ganesh Chaturthi Fast Tips | Web

दिन के वक्त हैवी फलाहार करना चाहिए।  फलाहार के वक्त आप पनीर की व्रत वाली सब्जी और सिंघाड़े के आटे की रोटी खा सकते हैं।

Ganesh Chaturthi Fast Tips | Web

दिन के फलाहार के बाद या उससे पहले कभी भी आपको भूख लगे तो फल ड्राई फ्रूट्स और मखाने खा सकते हैं।

Ganesh Chaturthi Fast Tips | Web

आलू चिप्स तली हुई मूंगफली बड़े यह सब खाने से बचें। साथ ही ज्यादा चाय कॉफी पीना भी व्रत में नुकसान हो सकता है। 

Ganesh Chaturthi Fast Tips | Web

व्रत के दौरान किसी मांस, मछली वाली जगह पर जाने से बचें। अगर हो सके तो पूरे दस दिनों तक बप्पा के आसपास ही रहें। 

Ganesh Chaturthi Fast Tips | Web

गणेश चतुर्थी 2023 का उत्सव देश भर में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।

Ganesh Chaturthi Fast Tips | Web
Ganesh Chaturthi Fast Tips | Web