Raftaar Desk AH1
गणेश चतुर्थी के मौके पर आप स्टाइलिस्ट दिखने के लिए ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर स्टाइटल मेंटेन कर सकते हैं
पंडालों से लेकर घरों में विराजे गणपति बप्पा की सजावट हो रही है।
हम पांच ऐसे एथेनिक कपड़ों के बारे में बताएंगे। जो आपको गणेश चतुर्थी के दौरान अलग बना देंगे।
शरारा सूट आजकल युवतियों पहनकर बेस्ट लुक दे सकती हैं जो काफी ट्रेंड में बना हुआ है।
अनारकली कुर्ता त्योहार पर खूबसूरत दिखने के लिए बेस्ट है। यह कुर्ता पतली लड़कियों पर खूब सूट करता है।
सलवार सूट बेहद आरामदायक एथेनिक लिबास है जो गणेश चतुर्थी पर पहनकर सिंपल लुक दे सकते हैं।
फैंसी कपड़े पहनने वाले चिकनकरी डिजाइन का कुर्ता भी पहनकर भी आप खूब अलग दिखेंगे।
त्योहार के मौके पर ब्राइट कलर का कुर्ता आपके लिए खास लुक देगा।