Health Tips: तुलसी के पौधे को घर में लगाने से होगें इतने फायदें,आप सोंच नहीं सकते

Raftaar Desk RPI

हिंदू धर्म में, तुलसी को सबसे पवित्र पौधों में से एक माना जाता है और इसे भगवान विष्णु की पत्नी माना जाता है।

Health Tips | Social Media

कई त्योहारों की परंपराओं में देवता का आशीर्वाद पाने और अपने स्थान पर देवी लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है।

Health Tips | Social Media

लेकिन क्या आप जानते है तुलसी का पौधा एक औषध‍ि पौधा है। जो हमारे स्वास्थ के लिए लाभदायक है शरीर की इम्‍यूनिटी बढ़ाने के साथ बैक्‍टीरिया और वायरल इंफेक्‍शन से लड़ता है।तो आइये जानते है तुलसी के और गुणो को बारे में ।

Health Tips | Social Media

स्‍ट्रेस को दूर करता है

आयुर्वेद के अनुसार अगर आप अपने घर में तुलसी लगाते हैं तो स्‍ट्रेस यानी कि तनाव आप से कोसों दूर रहेगा है।

Health Tips | Social Media

मच्‍छर भगाने में असरदार

रिसर्च के अनुसार तुलसी कीड़े-मकौड़ों और मच्‍छरों को भगाने में असरदार औषध‍ि है, यही वजह है कि आपको खासकर मॉनसून में तो तुलसी घर पर जरूर लगानी चाहिए।

Health Tips | Social Media

स्‍वच्‍छ हवा

बेडरूम में तुलसी लगाने से ऑक्‍सीजन सप्‍लाई बढ़ जाती है। यह वह पौधा है जो दिन के 20 घंटे ऑक्‍सीजन देने के साथ ही कार्बन मोनोऑक्‍साइड, कार्बन डायऑक्‍साइड और सल्‍फर डायऑक्‍साइड जैसी ज़हरीली गैसों को सोख लेता है।

Health Tips | Social Media

बीमारियों को दूर करती है

आप गरम पानी में तुलसी और इलायची डालकर उसका काढ़ा बना सकते हैं। तुलसी का काढ़ा खून को साफ करने का काम करता है और इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम होता है।

Health Tips | Social Media

किडनी की पथरी पर असरदार

आप तुलसी के पत्तियों की मदद से किडनी की पथरी से छुटकारा पा सकते हैं. तुलसी के पत्तों को गरम पानी में डालकर उसका सारा अर्क निकाल लीजिए, इसके बाद उसमें एक चम्‍मच शहद मिलाकर रोजाना पीने से घर पर ही कीडनी की पथरी का इलाज हो जाएगा।

Health Tips | Social Media