Raftaar Desk RPI
कई बार लोगों की शिकायत रहती है कि महंगा से महंगा फेशवाश इस्तेमाल करने के बाद भी उनके चेहरे में ग्लो नहीं आता है। और फेसवॉश ज्यादा असर नहीं दिखाता
चेहरे को ग्लोइंग और बेदाग त्वचा बनाने के लिए आपको रोजाना अच्छे से साफ पानी से चेहरा धुलना चाहिए
एक बार चेहरा धुलने के बाद अब आप फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते है
फेस वॉश करने से पहले हाथों को अच्छी तरह से हैंडवॉश करना ना भूलें
कभी भी तौलिए से चेहरे को खूब रगड़कर ना पोछें। हमेशा हल्के हाथों से ही पोछे
अधिक रगड़कर पोछने से चेहरे में लालिमा और झुर्रियां आ जाती है
हमारे चेहरे को कभी कभी पसीना, धूल, और बैक्टिरियल का सामना करना पड़ता है
रोजाना फेस वॉश करने से चेहरा मुलायम और चमकदार नजर आता है
चेहरे को पोछने के लिए हमेशा अपना तौलिया अलग ही रखें
फेस वॉश के बाद चेहरे को सुखाने के लिए टिशू का उपयोग करें