Vivo V29 launches in India: Vivo V29 सीरीज भारत में हुआ लांच, 17 अक्टूबर से शुरू होगी बिक्री

Raftaar Desk RPI

बीते 4 अक्टूबर को Vivo ने अपने V29 सीरीज के दो स्मार्टफोन Vivo V29 और Vivo V29 Pro को भारत में लांच कर दिया है।

Vivo V29 | Social Media

Vivo ने V29 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन को प्रीमियम क्वालिटी में और तीन कलर ऑप्शन्स- ब्लू, ब्लैक और रेड के साथ मार्केट में पेश किया है।

Vivo V29 | Social Media

V29 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 4,600 mAh की बैटरी मिलती है और ये Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते है ।

Vivo V29 | Social Media

इनके स्पेसिफिकेशन की बात के तो Vivo V29 सीरीज के फोन में 6.78 Inch का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है।

Vivo V29 | Social Media

Vivo V29 Pro में  MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ 12GB रैम एक्सेस करने को मिलेगा और इसमें 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

Vivo V29 | Social Media

Vivo V29 में octa-core Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेच का यूज़ किया गया है। इसके साथ ही इसमें 12GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी ।

Vivo V29 | Social Media

इनके कैमरा सेटअप की बात करे तो Vivo V29 में 50MP का बैंक कैमरा और फ्रंट में 50MP का Eye AF कैमरा दिया गया है।

Vivo V29 | Social Media

भारतीय बाजार में इनकी कीमत की बात करे तो Vivo V29 Pro शुरूआती कीमत 39999 से होगी और V29 की 32,999 से।

Vivo V29 | Social Media

Vivo V29 सीरीज की सेल 17 अक्टूबर शुरू होगी।

Vivo V29 | Social Media