Raftaar Desk RPI
Vivo ने दिवाली से पहले अपने नये बजट स्मार्टफोन Vivo Y27s को मार्केट में लांच कर दिया है।
Vivo ने अपने इस नये फोन को एडंवास फीर्चस के साथ मार्केट में उतारा है।
Vivo Y27s को दो कलर ऑप्शन्स के साथ लांच किया गया है, 1.Burgundy Black और 2.Garden Green।
Vivo Y27s में 6.64 इंच की फुल-एचडी प्लस एलसीडी पैनल दिया गया है, साथ ही 2.5 डी ग्लास और डायनामिक डिजाइन मिलेगा।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी LPDDR4X रैम है जिसे वर्चुअल रैम की मदद से 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y27s एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करता है। इसके साथ ही इसमें 44 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
इसके कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमें 50MP+2MP को रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन के फोन के फ्रंट में सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।
भारतीय बाजार में Vivo Y27s की कीमत लगभग 14,900 रुपये है।