Raftaar Desk RPI
Vivo ने मार्केट में अपने दो और सस्ते फोन Vivo Y78 (t1) और Vivo Y78m (t1) को लांच कर दिया है।
कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन के डाउनग्रेडेड वर्जन को पेश किया है।
वीवो ने Vivo Y78 (t1) और Vivo Y78m (t1) स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वैरियंट में बाजार में उतारा है।
Vivo Y78 (t1) और Vivo Y78m (t1) में यूजर्स को 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
Vivo Y78 (t1) और Vivo Y78m (t1) में 6.64 इंच एलसीडी डिस्प्ले है। इस पर फुल एचडी+ 2388 × 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलेगा।
Vivo Y78 (t1) और Vivo Y78m (t1) में माली G57 GPU के साथ मीडियाटेक Dimensity 6020 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
दोनों फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP अन्य लेंस LED फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP सेल्फी कैमरा है।
Vivo Y78 (t1) और Vivo Y78m (t1) में 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
इनके कीमत की बात करे तो इनकी संभावित कीमत लगभग 23,000 रुपये हो सकती है।