Raftaar Desk AH1
अगर आप भूटान जाना पसंद है तो ये आपके लिए ये budget-friendly जगह होने वाली है। यहां जाने के लिए आपको अपने देश 2 घंटे तक का सफर तय करना होगा।
अल्ट्रा मॉर्डन सिटी दुबई को पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। UAE की ये सबसे जगहों में से एक हैं, जो इसे और भी ज्यादा दिलचस्प नजर आता है।
थाईलैंड Beach लवर्स के लिए ये काफी खास जगह मानी जाती है। जिन्हें Beach पर पार्टी करना, पार्टी का शौक रखना, हिस्ट्री से जुड़ी बातों में दिलचस्पी रखना और खाने-पीने का शौक रखने वालों के लिए बेहस खास माना जाता है।
मालदीव्स हाल ही में बॉलीवुड और टीवी स्टार्स की नजर आते ही चर्चा में बन चुका है। इस खूबसूरत जगह पर घूमने के लिए सभी काफी एक्साइटेड हो जाते हैं।
अगर आपको पहाड़ी इलके से प्यार है और पहाड़ियों और जंगलों का सफर करना चाहते है, तो लाओस आपके लिए एक दम बेस्ट जगह है घूमने के लिए. यहां आपको पानी का झरना, lakes जैसे नजारा दिल और दिमाग तरोताजा कर देगा।
वेकेशंस में हर कोई कम बजट के साथ घूमने के लिए प्लान बनाता है। हमने ऐसी जगह बताया जहां आपको सुंदर-सुंदर पहाड़ियां, खूबसूरत नज़ारें, अच्छा मौसम का लुत्फ उठाने के अवसर मिलने वाला है।
इन 6 डेस्टीनेशन्स पर आपको खूब मजा आने वाला है। जहाँ आपको हर चीज का लुत्फ मिलने वाला है।