Baby Movie Review: विजय देवरकोंडा के भाई ने अपने एक्टिंग का चलाया जादू, रोमांस से भरी है फिल्म

Raftaar Desk - M1

मनोरंजन की दुनिया में विजय देवरकोंडा काफी नाम कमा चुके हैं. उनके भाई आनंद देवरकोंडा भी फिल्मी दुनिया में पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं

Baby | Social Media

इस कड़ी में आज आनंद की फिल्म ‘बेबी’ रिलीज हुई है. यह रोमांटिक ड्रामा अपने चार्टबस्टर गानों के कारण पहले ही दर्शकों के बीच चर्चित हो गया था

Baby | Social Media

फिल्म की कहानी वैष्णवी और आनंद की है, जो स्लम एरिया से ताल्लुक रखते हैं। दोनों स्कूल के दिनों से एक दूसरे से प्यार करते हैं. फेल होने के कारण आनंद कॉलेज नहीं जा पाता और ऑटो ड्राइवर बन जाता है। वहीं वैष्णवी कॉलेज में दाखिला ले लेती है

Baby | Social Media

इसके बाद वैष्णवी की जिंदगी में काफी बदलाव आता है, इसी दौरान वह विराजके करीब आने लगती है। तीनों की जिंदगी उलझने लगती है और फिर कहानी में एक मोड़ आता है

Baby | Social Media

फिल्म में मॉर्डन डे रिलेशनशिप को दिखाया गया है। खूबसूरती से लिखे गए तीन किरदारों को सई राजेश सही तरह से दर्शकों के सामने प्रजेंट करने में कामयाब रहे हैं। फिल्म में आनंद और विराज का पहली बार मिलने वाला सीन खास है

Baby | Social Media

पहला हाफ कैरेक्टर्स को स्टेबलिश करता है लेकिन दूसरा हाफा खास है, जिसमें कुछ टर्न एंड ट्विस्ट हैं। फिल्म में फुल इमोशंस और ड्रामा है, जो यूथ को देखते हुए क्रिएट किया गया है

Baby | Social Media

फिल्म की कहानी बहुत नई नहीं है। इसके अलावा फिल्म करीब तीन घंटे की है और आजकल इतनी लंबा रनटाइम दर्शकों को परेशान करता है

Baby | Social Media

पहला हाफ खींचा हुआ-सा लगता है, जिसमें एडिटिंग की काफी गुंजाइश थीं, वहीं दर्शकों ने विजय देवरकोंडा के भाई को काफी पसंद किया है

Baby | Social Media

विजय देवरकोंडा के भाई आनंद ने अपने किरदार में पूरी तरह ढ़लने की कोशिश की है और उनकी मेहनत पर्दे पर दिखती है, वैष्णवी और विराज ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है

Baby | Social Media