Raftaar Desk RPI
Vicky Kaushal की आने वाली फिल्म The Great Indian Family का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
Vicky Kaushal इस फिल्म में भजन कुमार उर्फ वेद व्यास त्रिपाठी के किरदार में नजर आयेगें।
The Great Indian Family एक कॉमेडी फिल्म है,जिसके ट्रेलर को लोग खूब पसंद कर रहे है।
The Great Indian Family के ट्रेलर की शुरुआत विक्की अपना इंट्रोडक्शन भजन कुमार उर्फ वेद व्यास त्रिपाठी के तौर पर देते हैं.इसके बाद उनकी मुलाकात मानुषी से होती हैं. फिर एक दिन भजन कुमार को पता चलता है कि वे मुस्लिम हैं।
इस फिल्म में Vicky Kaushal और Manushi Chhillar लीड रोल में नजर आयेंगे।
The Great Indian Family 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Vicky और Manushi के साथ इस फिल्म में यशपाल शर्मा,मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदार में नजर आयेगें।