Vastu Tips :उपहार में तुलसी का पौधा देना सही है या नहीं , जान लें इससे जुड़े वास्तु नियम

Raftaar Desk SYI-1

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है। यही कारण है कि तुलसी का पौधा लगभग सभी हिंदू परिवारों में पाया जाता है। इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में औषधि के रूप में किया जाता है। तुलसी की पत्ती, जड़ और बीज सभी गुणों से भरे हैं।

Vastu Tips | social

अगर आप किसी को कोई विशेष उपहार देना चाहते हैं तो इसके लिए तुलसी का पौधा एक बेहतर विकल्प है। लेकिन वास्तु में तुलसी उपहार के रूप में देने के कुछ नियम भी बातए गए हैं। आइए जानते हैं वह वास्तु नियम

Vastu Tips | social

तुलसी उपहार में देने के लाभ

तुलसी का पौधा किसी को उपहार के रूप में देना शुभ माना गया है। तुलसी उपहार में देने का मतलब है कि आप उस व्यक्ति के प्रति सम्मान प्रकट कर रहे हैं

Vastu Tips | social

साथ ही इससे उपहार लेने वाले व्यक्ति के घर में समृद्धि के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। तुलसी का पौधा हवा को शुद्ध करने और घर को नकारात्मक शक्तियों से बचाने में मदद करता है

Vastu Tips | social

इन बातों का रखें ध्यान

किसी को उपहार के रूप में तुलसी देते समय इस बात का ख्याल रखें कि तुलसी का पौधा कभी भी एकादशी या रविवार के दिन किसी दूसरे को नहीं देना चाहिए

Vastu Tips | social

क्योंकि इन दिनों में तुलसी का स्पर्श वर्जित माना गया है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि तुलसी का पौधा सूखा हुआ नहीं होना चाहिए

Vastu Tips | social

तुलसी का पौधा किसी गमले में लगाकर ही उपहार में देना चाहिए। वास्तु के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा ईशान कोण में रखने से कई तरह के लाभ मिलते हैं

Vastu Tips | social

धार्मिक महत्व के साथ-साथ यह पौधा औषधीय गुणों से भी भरपूर है

Vastu Tips | social