Water Taxi Varanasi: बनारस की गंगा में चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन वॉटर टैक्सी, जानें कब से करें बुकिंग

Raftaar Desk - P1

वाराणसी के रामनगर फोर्ट से नमो घाट के बीच ही वॉटर टैक्सी का संचालन किया जाएगा। दोनों घाटों के बीच करीब 11 किमी की दूरी है।

Water Taxi Varanasi | Instagram

रास्ते में वॉटर टैक्सी के 3 स्टॉपेज होंगे। इस वॉटर टैक्सी को रामनगर फोर्ट व नमो घाट के बीच वॉटर टैक्सी को अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट और राजघाट पर रोका जाएगा।

Water Taxi Varanasi | Instagram

वाराणसी में अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत ही गंगा पर सिर्फ 2 वॉटर टैक्सी चलायी जाएंगी। चुंकि अभी मानसून शुरू होने वाला है, जिस वजह से गंगा के जलस्तर में वृद्धि होगी। जलस्तर फिर से सामान्य हो जाने के बाद 4 और टैक्सियां चलायी जाएंगी।

Water Taxi Varanasi | Instagram

वाराणसी की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के उद्देश्य से ही वॉटर टैक्सी को शुरू किया जा रहा है।

Water Taxi Varanasi | Instagram

रामनगर से नमो घाट के बीच इस तेज रफ्तार से चलने वाली वॉटर टैक्सी के लिए यात्रियों को 165 रुपये का किराया देना होगा।

Water Taxi Varanasi | Instagram

वॉटर टैक्सी के लिए प्रति व्यक्ति को प्रत्येक किमी के लिए 15 रुपये का किराया चुकाना होगा। इसलिए 11 किमी की इस दूरी के लिए यात्रियों को कुल 165 रुपये देने होंगे।

Water Taxi Varanasi | Instagram

एक वॉटर टैक्सी में एक बार में 80 यात्री सवार हो सकेंगे। बताया जाता है कि जल्द वॉटर टैक्सी को काशी विश्वनाथ धाम के एंट्री गेट तक बढ़ दिया जाएगा।

Water Taxi Varanasi | Instagram

अब बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए भक्त वॉटर टैक्सी से भी पहुंच सकेंगे।

Water Taxi Varanasi | Instagram