Vande Bharat Express के स्लीपर कोच कान्सेप्ट को रेलवे ने किया पेश, मिलेंगी बिजनेस क्लास जैसी लग्जरी सुविधाऐं

Raftaar Desk RPI

भारतीय रेलवे यात्रा को सुविधाजनक और लग्जरी बानाने के लिए लगातार अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को अपडेट कर रहा। चाहे बात हो रेलवे स्टेशन की या एडवांस फीचर्स से लैंस नई ट्रेनें की रेलवे हर चीज में अहम बदलाब कर रहा है।

Vande Bharat Express | Social Media

रेलवे  ने कुछ वर्षों पहले अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैंस ट्रेन वन्दे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत की थी।

Vande Bharat Express | Social Media

वन्दे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत नई दिल्ली और वाराणसी रूट से की गयी थी और आज ये ट्रेन रेलवे के हर स्पेशल रूट पर चल रही है।

Vande Bharat Express | Social Media

वन्दे भारत एक्सप्रेस अपनी लग्जरी सुविधाओं के लिए जानी जाती है। इसकी सुविधओं की तुलना फ्लाइट में मिलने वाली सुविधाओं से की जाती है।

Vande Bharat Express | Social Media

आप को बातते दे कि वन्दे भारत में अभी तक यात्री केवल चेयरकार में ही यात्रा कर सकते थे। जिसेस लांग रूट के यात्रीयों को यात्रा में परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

Vande Bharat Express | Social Media

लेकिन आप को जानकर खुशी होगी की रेलवे ने अब वन्दे भारत ट्रेनों में स्लीपर कोच का कान्सेप्ट पेश किया है।

Vande Bharat Express | Social Media

इसकी तस्वीरें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर शेयक किया है। तस्वीरों के देख कर ऐसा लग रहा है की ये किसी फ्लाइट की बिजनेस क्लास हों।

Vande Bharat Express | Social Media

खबरों का माने तो वंदे भारत एक्सप्रेस का  स्लीपर वर्जन 2024 की शुरुआत में लॉन्च किए जाएगा।

Vande Bharat Express | Social Media