Skin Care: घर में ही इन तरीकों से करें फेस स्क्रब, त्वचा दिखेगी चमकदार

Raftaar Desk RPI

पपीता,चीनी और नींबू का स्क्रब

अगर आपके चेहरे पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आते हैं। या फिर चेहरे पर वाइट हेड से जमे हुए हैं। तो आप इस फेस स्क्रब को बनाकर लगा सकते हैं। एक चम्मच पपीते के गूदे में एक चम्मच चीनी और एक चम्मच नींबू का रस डालकर इस स्क्रब को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

Skin Care | Social Media

इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं। और 15 मिनट तक लगा रहने के बाद अभी से साफ पानी से धो लें। आपको कुछ दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

Skin Care | Social Media

कॉफी का स्क्रब

कांबिनेशन स्किन के लिए कॉफी का स्क्रब बेहद ही फायदेमंद साबित होता है। इस स्क्रब को तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच पिसी कॉफी में एक चम्मच ऑलिव ऑयल और या फिर नारियल का तेल मिला देना होता है।इसके बाद इसे अच्छे से मिक्स करके आप यह स्क्रब तैयार कर लीजिए । अब इसे अपने चेहरे पर लगाइए । कुछ देर बाद इसे साफ पानी से धुल लें। चेहरा

Skin Care | Social Media

टमाटर और चीनी का स्क्रब

टमाटर जैसे खाने में स्वाद बढ़ाता है। वैसे ही चेहरे को निखारने में काफी मददगार है। चेहरे की टैनिंग को दूर करने में यह स्क्रब बेहद फायदेमंद होता है। एक चम्मच पिसा टमाटर लें और इसमें एक चम्मच चीनी मिलाकर चेहरे को स्क्रब करें। आप टमाटर के टुकड़े पर चीनी डालकर भी इस चेहरे पर मसाज कर सकते हैं। एक हफ्ते में चेहरा खूबसूरत दिखने लगेगा।

Skin Care | Social Media

शुगर का स्क्रब

शुगर स्क्रब बहुत ही अच्छा माना गया है। आप इसे बनाने के लिए एक कटोरी ले,उसमें एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच चीनी और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला दें , अब इसे अच्छी तरह इस मिक्स कर लें। फिर इसे चेहरे पर हल्के हाथों मसाज के तरीके से लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें । इस स्क्रब को आप चेहरे पर ज्यादा ना रगड़े अन्यथा आपकी स्किन खुरदरी हो सकती है। 

Skin Care | Social Media

स्ट्रॉबेरी और दही का स्क्रब

स्ट्रॉबेरी और दही का स्क्रब चेहरे पर बहुत तेजी से निखार लाता है। स्ट्रॉबेरी में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। जो चेहरे पर किसी भी  मौसम से लड़ने में मदद करते हैं। आप एक कप स्ट्रॉबेरी और आधा कप दही लेकर अच्छे से दोनों को मिक्स कर लें।

Skin Care | Social Media

इसके बाद इसका स्क्रब बना लेना है। और अपने चेहरे पर लगाना है।15 मिनट लगा रहने के बाद आप इसे साफ पानी से धो लें।

Skin Care | Social Media

बाजार में मिलने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट केमिकल से भरे होते हैं।जो त्वचा के लिए अच्छे साबित नहीं होते।  ऐसे में आप घर पर ही इन चीजो का स्क्रब बनाकर लगा सकती है।

Skin Care | Social Media

यह स्क्रब पूरी तरह से प्राकृतिक होते हैं । और साथ ही काफी किफायती होते हैं। ये काफी सस्ते होते है और इससे जेब में अधिक बोझ  भी नहीं पड़ता। साथ ही आपका चेहरा चमक उठता है।  स्क्रब के इस्तेमाल से स्किन एक्सफोलिएट होती है।

Skin Care | Social Media