Skin Care: चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो के लिए नींबू का करें इस्तेमाल, जानें इसे लगाने का सही तरीका

Raftaar Desk VGI-1

बरसात के मौसम में स्किन संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं। इस मौसम में चेहरे पर ऑयल भी बहुत आता है, ऐसे में अगर आप भी ऑयली स्किन से परेशान हैं तो यहां हम आपको इसके लिए नींबू का इस्तेमाल बताने वाले हैं।

Skin Care | Social Media

नींबू का चेहरे पर इस्तेमाल करने से आपको इंस्टेंट ग्लो मिलेगा और चेहरे के दाग धब्बे भी दूर होंगे। विटामिन सी से भरपूर नींबू कोलेजन प्रोटीन बनाने में भी मदद करता है। आइए जानते हैं नींबू को स्किन पर कैसे लगाएं।

Skin Care | Social Media

नींबू में चीनी

चेहरे से ब्लैक हेड्स हटाने और ऑयल को खत्म करने के लिए आप नींबू के रस में चीनी मिलाकर एक स्क्रब तैयार करें। इसके लिए 1 नींबू के रस में 1 चम्मच चीनी मिलाएं और इस मिक्स से चेहरे को स्क्रब करें।

Skin Care | Social Media

नींबू और चीनी के स्क्रब से ऑयली स्किन की समस्या खत्म हो जाएगी और आपके चेहरे पर निखार आएगा।

Skin Care | Social Media

नींबू में शहद

1 नींबू के रस में 1 चम्मच शहद मिलाकर लगाने से चेहरे पर निखार आता है। इसके लिए आप दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट से चेहरे पर 5 मिनट के लिए मसाज करें।

Skin Care | Social Media

हल्के हाथों से की गई इस मसाज से ग्लो आएगा। नींबू और शहद के इस मिक्स से चेहरे के दाग धब्बे कम होते हैं।

Skin Care | Social Media

नींबू में चावल का आटा

नींबू में चावल का आटा मिलाकर लगाने से चेहरे पर कसावट आएगी। इसके साथ ही दाग धब्बे कम होंगे और चेहरे पर ग्लो भी आएगा।

Skin Care | Social Media

नींबू और चावल के आटे का पैक बनाने के लिए 2 चम्मच चावल का आटा लें और इसमें 1 नींबू का रस मिलाएं, जरूरत पड़े तो इसमें थोड़ा पानी भी मिला सकते हैं। इस पैक को 10 ले 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर साफ पानी से धो लें।

Skin Care | Social Media