Skin Care: एंटी-एजिंग स्किन केयर के लिए कॉफी का यूज करें,होंगे ढेरों फायदे

Raftaar Desk RPI

एलोवेरा और कॉफी का पेस्ट

आप कॉफी और एलोवेरा को मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं. अब इस पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर अप्लाई करें. इससे स्किन की कुछ देर तक मसाज करें. इसके बाद स्किन को क्लीन करें. कॉफी और एलोवेरा के पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें.

Skin Care | Social Media

इसके बाद चेहरे को साफ पानी से क्लीन कर लें. कॉफी और एलोवेरा का इस्तेमाल चेहरे के लिए 2 से 3 बार कर सकते हैं.

Skin Care | Social Media

कॉफी और दूध का पेस्ट

आप कॉफी और दूध के पेस्ट को भी स्किन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे चेहरे और गर्दन पर कुछ देर लगाकर उंगलियों से मसाज करें. इसके बाद स्किन को एक्सफोलिएट करें।

Skin Care | Social Media

20 मिनट तक कॉफी और दूध के पेस्ट को स्किन पर लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को साफ पानी से क्लीन कर लें. ये पैक आपके चेहरे पर नेचुरल निखार भी लाएगा.

Skin Care | Social Media

कॉफी और केले का पेस्ट

स्किन के लिए आप कॉफी और केले के पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए केले के पेस्ट में थोड़ा सा कॉफी पाउडर मिलाएं. कॉफी और केले के पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें. इससे कुछ मिनट तक स्किन की मसाज करें. फिर क्लीन कर लें.

Skin Care | Social Media

कॉफी और शहद का पेस्ट

कॉफी और शहद का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाकर रखें. शहद और एलोवेरा का पेस्ट स्किन के पोर्स को गहराई से साफ करता है.

Skin Care | Social Media

अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें

कॉफी से बने इन पेस्ट को आप अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं.ये स्किन को स्क्रब करने का काम करती है,कॉफी एंटी-एजिंग स्किन केयर रूटीन के लिए भी बेस्ट है.

Skin Care | Social Media

डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम

कॉफी डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करती है.इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है.

Skin Care | Social Media