Raftaar Desk RPI
सिंतबर 2023 पहले और दूसरे हफ्ते में OTT पर बहुत सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई और कई फिल्मों का आनउसमेंटस भी हुई जो आने वाले कुछ दिनो मे रिलीज होगी।
पहले दो हफ्ते में रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज को देख कर लोगों ने खूब एंजॉय किया है तो आइये जानते है कि इस महीने के लास्ट और अक्टूबर के पहले वीक में OTT पर कौन कौन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है।
Hostel Daze season 4
इस महीने 27 तारीख को Amazon Prime Video की फेमस वेब सीरीज . Hostel Daze season 4 रिलीज होने वाना है।ये वेब सीरीज युवाओं मे काफी लोकप्रिय है।
Choona
29 सितंबर को Netflix की चर्चित वेब सीरीज Choona रिलीज होने वाला है। इस वेब सीरीज में समाज में फैले छुआछुत के कुरिति की कहानी दिखाई गई है।
Mission Raniganj
अभिनेता अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म Mission Raniganj 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। अक्षय की एस फिल्म में Raniganj कोल फिल्ड के रेस्कयू की कहानी दिखाई गयी। ये फिल्म OTT प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज होगी।
Khufiya
Tabu की क्राइम,थ्रिलर,सस्पेंस से भरी फिल्म Khufiya भी 5 अक्टूबर को ह़ॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
Thank You For Coming
भूमि पेडेकर की कॉमेडी ड्रामा फिल्म Thank You For Coming 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।भूमि की ये फिल्म Netflix पर स्ट्रीम होगी।
Sultan of Delhi
हॉटस्टार की क्राइम ड्रामा वेब सीरीज Sultan of Delhi 13 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। जिसमें दिल्ली के क्राइम से जुड़ी कहानी को दिखाया गया है।