Gym Etiquette: जिम एटिकेट और जिम फिटनेस नियम, एक्सरसाइज करते समय इन नियम को जरूर करें फॉलो

Raftaar Desk STI-1

अपने वर्कआउट कपड़े साफ़ करें, कपडे बदबूदार नहीं रहने चाहिए,इससे लोगो पर गलत प्रभाव पड़ता है और लोगो के साथ वार्तालाप करने में शर्मिंदगी नहीं होती है

clean your workout clothes | SOCIAL MEDIA

बेंच और उपकरणों को पोंछने के लिए तौलिये का उपयोग करें,वर्कआउट करते समय आपका पसीना बेंच पर रह जाता है, इससे दुसरे लोगो को परेशानी हो सकती हैं और बीमारिया भी हो सकती हैं

use a towel to wipe benches | social media

जिम के चीज़ों को इधर उधर न फेंके, उनको वापिस उनके ही जगह पर रखे। इससे लोगो को इक्विपमेंट्स ढूंढने में दिक्कत आ सकती हैं

re-rack equipment | social media

वार्म अप / स्ट्रेचिंग करें ,इससे चोट लगने का खतरा कम हो जाता है, शरीर को वार्म उप करना जरुरी होता है इससे फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है और चोट लगने का खतरा भी ख़तम हो जाता है

warmpup | social media

जिम में अन्य लोगों का आभार व्यक्त करें,अपने आप में व्यस्त न रहे और आस पास के लोगो का भी ध्यान रखें

acknowledge other | social media

वर्कआउट करते समय किसी के भी शीशे के सामने न आयें इससे उनको दिक्कत आएगी

do not block anyone | social media

डम्बल मत गिराओ,डंबल को फेक के न मारें, आराम से रखें (dumble )डम्ब्ब ल मारते हुए उन्हें नीचे न फैके इससे आपको और आपके आस पास के लोगो को चोट लग सकती है

do not drop dumbbells | social media

हमेशा दूसरों से पूछें कि क्या वे इसका उपयोग कर रहे हैं या नहीं,कोई भी मशीन को सीधे ही इस्तेमाल न करें, बल्कि आस पास खड़े लोगो से पूछे की क्या वो उसे इस्तेमाल कर्रे है या नहीं

ask before using any machine | social media

उपकरण को कभी नष्ट न करें इक्विपमेंट्स को न तोड़े और ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल करें.

उपकरण को कभी नष्ट न करें | social media