Raftaar Desk RPI
TVS ने अपने नये स्कूटर Jupiter 125 को मार्केट में लांच कर दिया है।
TVS ने अपने इस स्कूटर को SmartXonnectTM एडवांस कनेक्टेड फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है।
ये नया स्कूटर Jupiter 125 का नया 2023 अपडेटेड वैरियंट है।
Jupiter 125 SmartXonnectTM टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंस, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फूड/शॉपिंग एप्लिकेशन से अलर्ट, रियल-टाइम स्पोर्ट्स स्कोर, वेदर और न्यूज अपडेट जैसे फीचर्स से लैस है।
नये TVS Jupiter 125 को दो नए कलर - एलिगेंट रेड और मैट कॉपर ब्रॉन्ज़ में लांच किया गया है
नया Jupiter 125 में बैकरेस्ट, फॉलो-मी-हेडलैंप और हजार्ड लाइट जैसे भी फीचर्स मिलते है।
इस नये स्कूटर को टीवीएस कनेक्ट मोबाइल ऐप के साथ स्मार्टफोन से कनेक्ट जिसके बाद आप टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंस, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन का लाभ ले सकते है।
इसकी कीमत की बात करे तो 96,855 रुपये(एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।