Raftaar Desk - J1
देवोलीना भट्टाचार्य टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं.
इन दिनों वो अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की है.'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी' बहू की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुई
'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी' बहू की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं थीं देवोलीना भट्टाचार्जी.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने जब टीवी पर डेब्यू नहीं किया था, उससे पहले वो ज्वैलरी डिजाइनिंग किया करती थीं.
देवोलीना ने टीवी पर आगाज 'डांस इंडिया डांस 2' से किया.
देवोलीना को उसके बाद 'संवारे सबके सपने प्रीतो' में बानी की भूमिका निभाते हुए देखा गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवोलीना भट्टाचार्जी की नेटवर्थ करीब 7 करोड़ रुपए के आसपास है यानी 41 मिलियन है.
रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में एक्ट्रेस एक हफ्ते के लिए करीब 12 लाख रुपए चार्ज किया करती थीं.