गोपी बहू 'गोपी बहू' देवोलिना एक एपिसोड के लिए करती हैं इतना चार्ज, नेटवर्थ जान आप के भी उड़ जाएंगे होश

Raftaar Desk - J1

देवोलीना भट्टाचार्य टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं.

Devoleena Bhattacharjee | @Instagram

इन दिनों वो अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की है.'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी' बहू की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुई 

Devoleena Bhattacharjee | @Instagram

'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी' बहू की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं थीं देवोलीना भट्टाचार्जी.

Devoleena Bhattacharjee | @Instagram

देवोलीना भट्टाचार्जी ने जब टीवी पर डेब्यू नहीं किया था, उससे पहले वो ज्वैलरी डिजाइनिंग किया करती थीं.

Devoleena Bhattacharjee | @Instagram

देवोलीना ने टीवी पर आगाज 'डांस इंडिया डांस 2' से किया.

Devoleena Bhattacharjee | @Instagram

देवोलीना को उसके बाद 'संवारे सबके सपने प्रीतो' में बानी की भूमिका निभाते हुए देखा गया था.

Devoleena Bhattacharjee | @Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवोलीना भट्टाचार्जी की नेटवर्थ करीब 7 करोड़ रुपए के आसपास है यानी 41 मिलियन है.

Devoleena Bhattacharjee | @Instagram

रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में एक्ट्रेस एक हफ्ते के लिए करीब 12 लाख रुपए चार्ज किया करती थीं.

Devoleena Bhattacharjee | @Instagram