Benefits of Turmeric Milk: बारिश के मौसम में हल्दी वाला दूध पीने के कमाल के फायदे, इम्यूनिटी होगी बूस्ट

Raftaar Desk STI-1

जब भी खांसी, सर्दी-जुकाम आदि समस्या होती है तो सबसे पहले लोग एक गिलास गर्मा-गर्म हल्दी वाला दूध पीते हैं

Golden Turmeric Milk | SOCIAL MEDIA

क्या आप जानते हैं हल्दी वाली दूध कितनी फायदेमंद होती है? दूध में हल्दी डालकर पीने से दोगुनी ताकत मिलती है? सर्दियों में तो हल्दी दूध पीने का चलन तो और भी अधिक बढ़ जाता है

TURMERIC MILK | social media

हल्दी-दूध में कैल्शियम, आयरन, सोडियम, ऊर्जा, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है बारिश के मौसम में हल्दी वाले दूध के सेवन से सर्दी-खांसी, इंफेक्शन, दर्द आदि की समस्या से बचा जा सकता है

TURMERIC MI | social media

मौसम में हमारी इम्यूनिटी काफी कमजोर पड़ जाती है ऐसे में अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते हैं. दूध कैल्शियम, विटामिन डी, विटामिन बी2, विटामिन बी12, पोटेशियम, फॉस्फोरस और सेलेनियम का भी अच्छा स्रोत है।

MILK WITH TURMERIC | social media

हल्दी वाले दूध में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हृदय रोग और ग्लूकोमा, आंखों की कमजोरी, अल्जाइमर और गठिया जैसी अन्य बीमारियों को रोकने की क्षमता रखते हैं। हल्दी दूध पीने से सूजन सुजन और जोड़ों के दर्द को कम करने में मदद मिलती है

TURMERIC MILK | social media

यह चाय निश्चित रूप से भरपूर ऊर्जा प्रदान करती है नींबू और हल्दी का ड्रिंक बनाने के लिए 1 चम्मच नींबू का रस और 1/2 चम्मच हल्दी लें अब एक बर्तन में एक गिलास पानी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें. जब पानी गर्म हो जाए तो उसमें हल्दी और नींबू रस डालकर दोनों को लगभग 30 सेकंड तक गर्म होने दें इसके बाद गैस बंद कर दें

Turmeric Lemon Tea | SOCIAL MEDIA

स्वादिष्ट और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर, यह टॉनिक हाइड्रेट करने के लिए एकदम सही है। विटामिन सी से भरपूर नींबू और हल्दी दोनों में ही एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो कि शरीर में किसी बीमारी की वजह से आने वाली सूजन को कम करने में असरदार हो सकते हैं

Turmeric Tonic | SOCIAL MEDIA

कोम्बुचा एक प्रोबायोटिक पंच पैक करता है, तो क्यों न इसे हल्दी के साथ और भी अधिक पौष्टिक बनाया जाए? कमबूचा: इसे मशरूम चाय, खट्टी चाय और Fermented चाय भी कहा जाता है। कमबूचा की उत्पत्ति कोरिया, मंचूरिया या जापान में हुई थी और यह दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर रही है।

Turmeric Kombucha | SOCIAL MEDIA