Tulsi Benefits: तुलसी से त्वचा का बढ़ेगा निखार, फटाफट जानें ये 6 फायदे

Anzar Hashmi

सर्दी, खासी और फ्लू में तुलसी की चाय का सेवन हर कोई करता है। क्योंकि तुलसी में कई औषधि गुण शामिल रहते हैं। जो इसको सेहत के लिए बहुत फायदेमंद बना रहे हैं।

Beauty Tips | Pixabay

तुलसी की पत्तियां केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के अलावा ये सौंदर्य को बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभााता है। तुलसी को स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाते हैं तो स्किन से जुड़ी दिक्कत से छुटकारा मिलता है। त्वचा के लिए तुलसी के फायदे के बारे में जान लेते हैं।

Beauty Tips | Pixabay

तुलसी की पत्तियों में एंटीआक्सीडेंट मौजूद होते हैं। जो त्वचा के लिए फायदेमंद रहते हैं। तुलसी की मदद से त्वचा पर मौजूद कील मुहासे आसानी से साफ हो जाते हैं।

Beauty Tips | Pixabay

त्वचा के कालेपन को दूर करने के अलावा त्वचा की रंगत को सुधार करने में मदद मिल जाती है।

Beauty Tips | Pixabay

तुलसी से चेहरे के दाग और धब्बे को दूर कर सकते हैं। चेहरे के दाग धब्बे, पेगमेंटेशन और सनबर्न को साफ करती है।

Beauty Tips | Pixabay

त्वचा में होने वाली खुजली, एलर्जी और एक्जिमा आदि को ठीक करने लिए तुलसी बहुत उपयोगी होती है। इन सब समस्याओं से निजात मिलती है।

Beauty Tips | Pixabay

स्किन पर अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करती है। ये आपकी स्किन से तेल उत्पादन कम कर स्किन को ताजा और फ्रेश बनाती है।

Beauty Tips | Pixabay

त्वचा की सूजन, लालिमा, घाव और जलन आदि को शांत करने के लिए तुलसी काफी असरदार औषधि है।

Beauty Tips | Pixabay