Raftaar Desk RPI
वेडिग सीजन की शुरूआत होने वाली है साथ-साथ त्यौहारों सीजन चल रहा है। हर कोई काफी उत्साहित रहता है लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा उत्साह में रहती है महिलाऐं।
आप इस वेंडिग सीजन में ब्राउन एम्ब्रोडिड लहंगा सेट पहन सकत है। जिस प्रकार इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ने पहन रखी है।
आप वेंडिग सीजन के आउटफिट के लिस्ट में त्रिधा चौधरी के पिंक एम्ब्रोडिड निलोफर कुर्ता सरारा सेट को भी शामिल कर सकती है। इसको आप त्यौहारों में भी ट्राई कर सकती है।
जिस प्रकार इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ने ग्रीन लहंगा सेट पहना है। आप इस वेडिंग सीजन इस स्टाइल को भी कापी कर सकती है। ये आउटफिट मेंहदी के लिए सबसे अच्छा आप्शन होगा।
शादी हो या कोई खास फंक्शन आप त्रिधा चौधरी के इस आउटफिट में बिल्कुल जचने वाली है। इस तस्वार में त्रिधा ने गिलिटर ब्राइडल पार्टी लॉन गाउन को पहन सकती है।
आप इस वेडिंग सीजन त्रिधा चौधरी की तरह ग्रीन कलर में सरारा सूट ट्राई कर सकती है।
त्रिधा चौधरी ने इश तस्वीर में पिंक कलर का एम्ब्रोडिड साड़ी पहन रखी है। आप इनके इस स्टाइल को भी काॅपी कर सकती है। इस आउटफिट में त्रिधा काफई खूबसूरत लग रही है।
त्रिधा का ये आउटफिट हल्दी सेरमनी के लिए बेस्ट है।
लास्ट लेकिन सबसे बेस्ट ऑप्शन जैसे त्रिधा ने इसमें वेरनिका ब्राइडल लहंगा पहन रखा है। आप पर भी ये स्टाइल काफी अच्छी लग सकता है।