Travel Tips: पहली बार Trekking के लिए हो रहे हैं तैयार, इन बातों का रखें खास ध्यान

Anzar Hashmi

सर्दियों का मौसम जारी है। ऐसे में लोगों को छुट्टियां बिताने और बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए हिल स्टेशनों में जाने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। बहुत लोगों को ट्रैकिंग का मजा लेना होता है।

Travel Tips | Pixabay

पहाड़ों पर ट्रैकिंग को खूब एंजाॅय कर सकते हैं। ट्रैकिंग की मदद से वादियों, पहाड़ों, झरने, नदियों और जंगह पार करने के बाद लंबा रास्ता आसानी से तय कर पाएंगे।

Travel Tips | Pixabay

अगर पहली बार ट्रैकिंग कर रहे हैं तो आप कुछ टिप्स ध्यान में रखना चाहिए ट्रैकिंग में शरीर को ज्यादा एनर्जी लगाने की जरुरत पड़ती है।

Travel Tips | Pixabay

अगर आप लंबे ट्रैक पर जा रहे हैं तो पूरी प्लानिंग करने के बाद जरुरत की चीजों को रख सकते हैं। ट्रैकिंग के दौरान आप पानी जरुर कैरी करें। रास्ते पर ट्रैक करने के दौरान हाइड्रेटेड रहना जरुरी हो जाता है।

Travel Tips | Pixabay

ट्रैकिंग के रास्ते से पथरीला और कांटो से भरा हुआ रहता है। आपको बेहतर ग्रिप वाले जूते लेना चाहिए। मोजा भी बेहतर क्वालिटी का रहना जरुरी है।

लोगों को ट्रैकिंग के दौरान काफी जल्दबाजी रहती है। सभी को डेस्टिनेशन जाने की जल्दी है। अगर इस दौरान कुछ खास दिखता है तो रुकने के बाद उनको एंजाॅय कर सकते हैं।

Travel Tips | Pixabay

ट्रैक पर जाने के पहले ध्यान रखें कि कहा जाना है और वापस किस तरह से पहुंच सकते हैं। एक जानकार या गाइड को साथ रख सकते हैं।

Travel Tips | Pixabay

ट्रैकिंग पर जाने की शुरुआत में आपको लाइट पैकिंग करना जरुरी है। अपने बैग में जरुर सामान कैरी कर सकते हैं। जिसमें जरुरत की सामान जैसे कपड़े, खाना, दवाईयां ही पैक करें।

Travel Tips | Pixabay