Beetroot Benefits for Skin and Hair: चुकंदर से करें बालों और त्‍वचा की हर समस्‍या का उपचार, जानिए कैसे

Raftaar Desk VGI-1

क्या आप जानते हैं कि चुकंदर हमारी सेहत के लिए कितना लाभदायक होता है? स्वास्थ्य से लेकर खुबसूरत स्किन व लंबे व घने बाल पाने के लिए चुकंदर का प्रयोग करना काफी लाभदायक होता है

Beetroot Benefits for Skin and Hair | Social Media

त्वचा और बालों के लिए चुकंदर के लाभ

चुकंदर को उसके औषधीय गुणों के कारण बालों और त्‍वचा को हेल्‍दी रखने के लिए भी उपयोग किया जाता है, यदि आप अपनी स्किन की गुणवत्ता बढ़ाना चाहते हैं और अपने बालों को भी सॉफ्ट व सिल्की रखना चाहते हैं तो आप चुकंदर का प्रयोग कर सकते हैं

Beetroot Benefits for Skin and Hair | Social Media

चमकदार और गुलाबी रंगत

एक चुकंदर की स्लाइस को कसें और अपने मुंह व गर्दन पर उसे अप्लाई करें इसे 15 मिनट के लिए अप्लाई करे और फिर धो लें, इसे नियमित रूप से प्रयोग करें और आपको ब्राइट व पिंक रंगत मिलेगी

Beetroot Benefits for Skin and Hair | Social Media

डार्क सर्कल ठीक करे

चुकंदर के रस में शहद व दूध मिलाएं और एक कॉटन बॉल को उसमें डुबा कर अपनी आखों पर रखें और 10 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें, 10 मिनट के बाद ठंडे पानी से धोएं

Beetroot Benefits for Skin and Hair | Social Media

डार्क लिप्स को लाइट करे

यदि आपके भी डार्क लिप्स हैं तो चुकंदर के रस को अपने होठों पर लगाएं, यदि आप स्क्रब करना चाहते हैं तो चुकंदर को कस कर उसे चीनी के साथ मिला कर अपने होठों पर एक्सफोलिएट करें, यह आपके होठों से डेड स्किन निकालता है

Beetroot Benefits for Skin and Hair | Social Media

झुर्रियों से बचाए

चुकंदर के रस में थोड़ा सा शहद व दूध मिला दें और उसे अपनी स्किन पर अप्लाई करें, इसे हफ्ते में एक या दो बार प्रयोग करें, इसके नियमित प्रयोग से आप झुर्रियों से बचे रहेंगे और यदि आपको पहले से ही झुर्रियां हैं तो आपको उनसे मुक्ति मिलने लगेगी

Beetroot Benefits for Skin and Hair | Social Media

स्मूथ स्किन के लिए ट्राई करें

स्मूथ स्किन पाने के लिए चुकंदर के रस में दही मिला दें और इसमें थोड़ा सा बदाम का तेल मिलाएं और अपनी स्किन पर अप्लाई करें

Beetroot Benefits for Skin and Hair | Social Media

बाल झड़ने से रोके

बाल धोते समय अपने बालों में चुकंदर का रस लगाएं और इसे थोड़ा गर्म कर लें। हेयर मास्क के लिए चुकंदर के जूस में कॉफी सीड्स मिलाएं। यह हेयर कंडीशनर के साथ भी बढ़िया काम करता है।

Beetroot Benefits for Skin and Hair | Social Media

डैंड्रफ से राहत दिलाए

चुकंदर के रस को सिरके या नीम के पानी में मिला कर उसे अपने बालों में लगाएं और इसके लगातार प्रयोग करने से आपको सिर में डेंड्रफ से राहत मिलेगी

Beetroot Benefits for Skin and Hair | Social Media