लाॅन्ग ट्रिप है प्लान, तो एंजाॅय करने के लिए ये जगह होंगी बेस्ट

Anzar Hashmi

भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को रिफ्रेश करना जरुरी है। सुबह से रात तक आफिस और घर की वहीं बोरिंग शेड्यूल अकसर मेंटल हेल्थ को खराब कर देती है। ऐसे में मौसम के तौर पर मार्च का महीना घूमने फिरने के लिए ठीक समय है।

Travel Tips | Pixabay

आप अगर अपनी फैमिली, दोस्तों या अकेले या कहीं वक्त बिताने का प्लान करते हैं। तो इसके लिए हम आपको देश की कुछ शानदार जगहों का नाम बताने वाले हैं।

Travel Tips | Pixabay

मार्च में घूमने के लिए गोवा खास डेस्टिनेशन है। इसके अलावा, यहां आपको सबसे बड़े हिंदू लोक उत्सव शिग्मों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इसके साथ आप कई स्पोर्टस को एंजाॅय कर सकते हैं।

Travel Tips | Pixabay

दार्जिंलिंग, मस्ती के लिए शानदार जगह मानी जाती है। पहाड़ियों से घिरे दार्जिलिंग में आप बतासिया गार्डन, कंचनजंगा व्यू प्वाइंट, तेनजिंग राक और रेलवे स्टेशन भी विजिट कर सकते हैं। यहां टाॅय ट्रेन की सवारी भी मशहूर है।

Travel Tips | Pixabay

मार्च में घूमने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर की ट्रिप को प्लान भी कर सकते हैं। इस गुलाबी शहर में आपको जयपुर महोत्सव भी देखने को मिलता है।

Travel Tips | Pixabay

राजस्थान का रणथंभौर भी वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए काफी बेहतर विकल्प है। यहां आप पार्टनर, फैमिली, दोस्तों या फिर अकेले भी काफी एंजॉय कर सकते हैं। मार्च में रणथंभौर की टाइगर सेंचुरी में रॉयल बंगाल टाइगर्स दिखने की संभावना इस महीने में काफी रहती है।

Travel Tips | Pixabay

अंडमान का हैवलॉक द्वीप भी मार्च के महीने में विजिट करने की शानदार जगह है। बीच लवर्स के लिए ये काफी खास जगह है।

Travel Tips | Pixabay

आप यहां खूब एंजॉय कर सकते हैं और समुद्र से जुड़ी एक्टिविटीज करके दोस्तों के साथ बेहतरीन पल बिता सकते हैं।

Travel Tips | Pixabay