Travel Tips: अकेले घूमने का है प्लान, इन बातों का रखें ध्यान

Anzar Hashmi

घुमक्कड़ी एक शौक ही लोगों के लिए एंजाॅय करने की वजह बनता है। अनजान रास्तों पर उनको समझना, जिन्हें बेहतर लगता है वो लोग जीवन की मुश्किलों में भी काफी सकारात्मक होते हैं।

Travel Tips | Pixabay

घूमने जाना किसे नहीं पसंद आता है। शेड्यूल से दूर सुकून की तलाश करना दिल को काफी राहत देता है।

Travel Tips | Pixabay

लेकिन पूरी तैयारी के साथ नहीं जा रहे हैं तो ट्रिप का मजा किरकिरा होने लगता है। आइए आपको बताते हैं पैकिंग करते समय किन बातों का रखना जरुरी होता है।

Travel Tips | Pixabay

घूमने की प्‍लानिंग के दौरान सबसे पहले आपके पास जो चीज अहम होती है वो फर्स्‍ट एड किट है। यदि आप पहाड़ी इलाकों या जंगलों के बीच ऐसी जगह पर विजिट करते हैं जहां आपकी तबीयत खराब हो सकती हैं, या फिर आपको चोट लगती है तो किट ही काम आती है।

Travel Tips | Pixabay

आपके फोन में कुछ ऐसा एप रखना जरुरी जो हमेशा आपकी मदद करता रहे। एयरपोर्ट पर जाने, ड्राइविंग के लिए और होटल आदि के लिए आपको महत्‍वपूर्ण एप रखना सबसे जरुरी होता है।

Travel Tips | Pixabay

आपको ट्रैकिंग आदि पर जाने के समय अच्‍छे शूज रखना जरुरी है। साथ ही चाहें तो कुछ जोड़ी चप्‍पलें कैरी कर सकते हैं। ध्‍यान रखें आपके पास जूते बेहतर ब्रैंड और क्‍वालिटी का होना जरुरी है। ताकि वे कंफर्ट रहें और आपको चलने में आसानी लगती रहे।

Travel Tips | Pixabay

आपको मोबाइल चार्ज करना है तो पावर बैंक या बैट्री सेवर जरूर रखना चाहिए। मोबाइल स्‍विच ऑफ होने पर पावर बैंक आपके लिए काफी बेहतर हो सकता है। आजकल मोबाइल आपके कहीं भी होने की सूचना देने वाला सबसे अहम टूल होता है।

Travel Tips | Pixabay

अकेले घूमने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपके पास ज्‍यादा लगेज नहीं होना चाहिए। लेकिन यदि कुछ बैग्‍स हैं तो फिर आपको लगज डिवाइज का प्रयोग जरुरी है। आपका बैग छूट जाता है या बैग खो जाता है तो यह डिवाइस काफी काम आता है।

Travel Tips | Pixabay